समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने आज अरवल में कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। इस दौरान माया श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को लघु उद्योग धंधे को घर-घर में स्थापित कर समाज के मुख्य धारा में जुट कर अपनी सहभागिता राज्य के विकास के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को पूरे देश विदेश में मार्केटिंग भी संगठन द्वारा की जाएगी।
माया श्रीवास्तव ने महिलाओं को किया प्रेरित
माया श्रीवास्तव आज अरवल में उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब जरुरत है कि महिलाएं समाज के हित में घर से निकले और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में आगे आए। कार्यकर्म की अध्यक्षता अरवल जिला अध्यक्ष राजकुमारी उर्फ जुनस संचालन राधिका देवी और धन्यवाद ज्ञापन मिनता देवी ने की। पटना से आई पुष्पा पाठक, मीना श्रीवास्तव, अनीता मिश्रा, सरिता सिंह ने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे लघु और कुटीर उद्योगों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के कार्य में अधिक से अधिक संख्या में जोड़े और उन्हे अपने पैर पर खड़ा होकर समाज के धारा में जोड़े।
इस अवसर पर जिला अध्यक्षा राज कुमारी उर्फ जुनस देवी ने अरवल जिले की महिलाओं की ओर से माया श्रीवास्तव को आश्वस्त किया कि उनका जिला देश के सभी जिलों में घरेलू उद्योग धंधे के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहेगा। इस मौके पर मालती देवी, शांति देवी, उषा देवी, देवांति, ममता अनिता, सोनमती, लालसा, राधिका, इंदु, तेतरी, पिंकी, कांति, किरण, रिंकी, फूल कुमारी, अनुराधा कुमारी उपस्थित रही।