कांग्रेस ने समस्तीपुर से मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी (Congress Candidate Sunny Hajari) को अपना उम्मीदवार बनाया है। पटना एयरपोर्ट पर सन्नी हजारी ने बयान देते हुए कहा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के तमाम पदाधिकारी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि उसी भरोसे से मैं अपनी सीट जीत कर महागठबंधन के झोली में डालूंगा। उन्होंने कहा है कि, समस्तीपुर से वो भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं। वहां उनको चुनाव जीतने में ना ही कोई परेशानी है और ना ही उनका कोई मुकाबला है।
पिता जी की अलग राजनीति है
उन्होंने कहा कि मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं, जनता के बीच में हमेशा जाता रहा हूं। लालू जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है। उनके आशीर्वाद से मैं जरूर जीतूंगा। भारी मतों से जीत मिलेगी। अपने पिता के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी की अलग राजनीति है, मेरे क्षेत्र में मेरी अलग पहचान है। उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब देश जुमलेबाजी से नहीं चलने वाला है। धरातल पर काम करना पड़ता है। बिहार में इंडी गठबंधन 40 सीटें जीतेगी।
पर्सनल अटैल से आहत चिराग के जख्म को भरने में जुटे सम्राट, लगाई राजद की क्लास
बता दें कि बिहार में कांग्रेस ने 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कांग्रेस को कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ना है। इसमें भागलपुर, किशनगंज और कटिहार के लिए उम्मीदवार पहले ही घोषित किए गए थे। अब सासाराम, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और महाराजगंज के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पटना साहिब सीट पर अभी भी उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।
बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसको लेकर बीते 18 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 19 अप्रैल को समस्तीपुर से एनडीए गठबंधन से एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने नामांकन किया। सन्नी हजारी आज नामांकन करेंगे।