समस्तीपुर में अचानक बीच पुल पर ट्रेन रोककर दोनों लोको पायलटों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इंजन के प्रेशर लीकेज को ठीक किया और एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, समस्तीपुर रेलमंडल के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल संख्या 382 पर अचानक लोको इंजन के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर लीकेज होने लगा जिसके कारण बीच पुल पर ट्रेन रुक गई।
यह देख कर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर पुल पर ट्रेन के नीचे रेंगते हुए इंजन से हो रहे लीकेज को ठीक करने निकल पड़े। काफी मशक्कत करने के बाद पायलट इंजन से अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर के लीकेज को ठीक करने में कामयाब हो पाए। ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगते हुए लोको पायलट बाहर निकलकर ट्रेन को सही सलामत चला कर स्टेशन ले गए।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- बिहार में अवैध खनन वाले माफियाओं पर कसेगी नकेल!
बता दें कि ट्रेन संख्या 05497 नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन जब बाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच किलोमीटर-298/20 के पास पुल संख्या- 382 पर पहुंची तो अचानक इंजन (लोको) के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा, जिस कारण एमआर प्रेशर कम हो गया और ट्रैक्शन मिलना बंद हो गया और ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई। बीच पुल पर ट्रेन के रुक जाने के बाद उसे ठीक करने का कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा था। इस बीच लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट नरकटियागंज रंजीत कुमार पुल पर लटकते और रेंगते हुए लीकेज वाली जगह पर पहुंचे और UL वॉल्व के कॉक को आइसोलेट कर लिकेज को बंद करने में कामयाब हो गए। तब जाकर लोको का प्रेशर बनने लगा और ट्रेन अपने मंजिल पर पहुंच पाई।
उन दोनों के इस साहसिक कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। इस तरह की सूझबूझ से न केवल ट्रेन को लेट होने से बचाया गया बल्कि बड़ा हादसा भी टला। समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने लोको पायलट अजय कुमार यादव सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार को उनके साहस के लिए 10 हजार का पुरस्कार दिया गया। पैसेंजर ट्रेन 05497 नरकटियागंज जंक्शन से 05:20 बजे निकलती है और 10:20 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचती है। ये ट्रेन कुल 5 घंटे में ये सफर तय करती है और यात्रा के दौरान 21 स्टेशनों पर रुकती है।