बिहार हर साल देश को आईएएस अफसर देता है। यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में एक बार फिर बिहार के युवाओं का परचम लहराया है। बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवम कुमार टिबरेवाल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया। समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल के पिता प्रदीप टेकरीवाल दवा दुकानदार हैं। शिवम कुमार टिबरेवाल फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं।
पिछली बार उन्हें 309 वां रैंक हासिल हासिल हुआ था। शिवम के पिता प्रदीप टेकरीवाल पेशे से व्यापारी हैं और मां संतोष देवी गृहिणी हैं। शिवम ने बताया कि उन्होंने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद 10वीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से की। फिर 12वीं तक की पढ़ाई संत जेवियस मुजफ्फरपुर के ही एक प्राइवेट स्कूल से की। शुरू से ही शिवम की इच्छा थी कि वह आईएएस बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें।
शिवम पहले दो प्रयास में सफल नहीं हो पाए थे जिस वजह से वह थोड़े निराशा हुए थे। फिर तीसरे प्रयास में जी जोड़ महनत कर यूपीएससी परीक्षा पास की। उनका विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा था। पिछली बार उनका रैंक 309 था, जबकि इस बार शिवम ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे हैं और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी रही हैं। इसमें 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जो इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने गए हैं।