लोकसभा चुनाव के बीच बयानबाजी तेज हो गई। पार्टियां एक दूसरे पर पर्सनल अटैक करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। तो वहीं इस बार एक दूसरे के दर्द पर कराहने में भी राजनीतिक दल पीछे नहीं हैं। गाली किसी और को दी गई, किसी और गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा। तंज किसी और कसा गया, बौखलाहट में जवाब कोई और दे रहा है। इन दिनों बिहार में चिराग पासवान का मामला गरमाया हुआ है। चिराग पर एक बार फिर पर्सनल अटैक हुए है और हमलावर भी राजद नेता है। चिराग पर हुए प्रश्नल अटैक का जवाब सम्राट चौधरी ने दिया।
हाथ से मिला झटका तो हाथी पर सवार हुए अरुण कुमार
राजद एमएलसी ने चिराग पर किया पर्सनल अटैक
इंडी गठबंधन की रैली में एक कार्यकर्ता ने चिराग पासवान की मां को गाली दी थी चिराग को गाली देने का मामला चुनाव आयोग पहुंच चुका है। एनडीए प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर आरजेडी और इंडी गठबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी हालांकि इस मामले में फिलहाल चुनाव आयोग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। खुद चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनकी रैली में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ये मामला शांत भी नहीं हुआ कि आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर द्वारा चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। आरजेडी प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर का ने चिराग पासवान को बिना पूंछ का हनुमान बताते हुए उनकी परवरिश पर सवाल उठाए। इतना ही उन्होंन चिराग पासवान की मां को दूसरों के घर को उजाड़ने वाली मां कहा।
‘लालू प्लस टेन इज इक्वल टू लालटेन’
आरजेडी एमएलसी द्वारा चिराग पासवान की मां के बारे में टिप्पणी करने पर बीजेपी ने भी हमला बोला है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राजद की संस्कृति है और वह इसके लिए ही जाना जाता है। दूसरे को गाली देना और समाज के लिए कोई काम नहीं करना इनकी पहचान है। लालटेन का मतलब ही है लालू प्लस टेन इज इक्वल टू लालटेन।