भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि यह चुनाव मुख्य रूप से प्रधानमंत्री चुनने वाला तो चुनाव है ही, लेकिन यह चुनाव ‘देश प्रथम’ और ‘परिवार प्रथम’ की नीतियों के बीच का चुनाव है। एक तरफ एनडीए है जिसका नेतृत्व प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं, जिनके लिए पूरे देश के लोग ही परिवार हैं जबकि दूसरी तरफ सिर्फ अपनी पत्नी, बेटे और बेटियों तक सीमित रहने वाले लोग हैं।
श्री चौधरी आज बांका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शाहकुंड में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्री गिरधारीलाल यादव जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी ने अपने परिवार के अलावा अपने समाज तक को नहीं देखा। जब मौका मिला तो पहले पत्नी और फिर अपने बेटे और बेटियों को कुर्सी देने में लग गए। आज एक टूरिस्ट बेटी को एम पी बनाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि लालू जी के लिए परिवार ही सबकुछ है। विकास भी परिवार के लिए, उप मुख्यमंत्री और मंत्री की कुर्सी भी परिवार के लिए और टिकट भी परिवार के लिए। उन्होंने लोगों से एनडीए की प्रचंड जीत का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार भर में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। दूसरे चरण में भी शत-प्रतिशत एनडीए ही जीतेगी।
उन्होंने कहा कि यहां की जनता-जनार्दन ने हाथ उठाकर ‘ फिर एकबार मोदी सरकार’ पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को वोट करें और देश को श्रेष्ठ बनाएं। श्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार और देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कई वर्षों की समस्याओं का समाधान निकाला है। यह सबकुछ आपके आशीर्वाद से हो सका है। उन्होने लोगों से देश को विकसित और बिहार को विकसित बनाने के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की।