बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने अपने पुराने बयानों से पलटी मार दी है। सम्राट चौधरी आज पटना से अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या जाने से पहले सम्राट चौधरी ने अपने बयानों से पलटी मारते हुए कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के बाद पगड़ी खोलेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद का साथ छोड़ा, मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ी, उसके बाद बीजेपी के साथ आए और फिर मुख्यमंत्री बने। जिसका हमने स्वागत किया था। हमारी प्रतिज्ञा पूरी हुई। हम अब रामलाल के दरबार में जाकर कल पगड़ी हटाएंगे।
दरअसल, 21 माह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर राजद के साथ बिहार में सरकार बनाई थी। उस वक्त सदन में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के लिए प्रतिज्ञा करते हुए माथे पर पगड़ी बांध लिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटा नहीं देंगे तब तक यह पगड़ी नहीं उतरेगी।
सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में हलचल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पगड़ी को लेकर विधान परिषद में सम्राट चौधरी से सवाल पूछा था। उस वक्त भी सम्राट चौधरी ने यही बात कही थी। हालांकि 21 महीने बाद अब मुख्यमंत्री बीजेपी के साथ बिहार में सरकार चला रहे हैं। तो अब सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि उनकी प्रतिज्ञा पूरी हो गई है और इसलिए वह अब अयोध्या जा रहे हैं अपनी पगड़ी उतारने।