बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक की, बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार ने बेहतर प्रदर्शन किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की जनता ने अपार बहुमत देकर देश में 293 सीट एनडीए को जीताने का काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी बने इसमें बिहार का बड़ा सहयोग रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा आगे कैसे और अच्छे परिणाम आए इसको लेकर गहन चिंतन और अभियान चलाने का काम कर रहे हैं।
चिराग पासवान के सांसद ने रेल मंत्री से की यह मांग… मिल गया है आश्वासन
सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के साथी आगे भी पूरी तरह एनडीए के स्वरूप में खड़ा होकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं, पिछले चुनाव में जनता ने 209 सीट जीतवाकर एनडीए की सरकार बनाएं। हम लोगों का लक्ष्य है कि फिर से 200 पार कर के एनडीए की सरकार बनाएं।
वही लोकसभा में सेंगोल को लेकर विपक्ष के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा ये लोग संविधान विरोधी है और गुलामी के प्रतीक के चिन्ह को अपनाना चाहते हैं। गुलामी से हटाना है इस भारत को, अब हम गुलाम नहीं है। भारत अब आजाद हो चुका है और एक परंपरा और एक परिवार की गुलामी करना बंद करें, क्योंकि अखिलेश यादव चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग गुलामी करते रहें। वही मीसा भारती पर तंज कसते हुए कहा जिसका नाम ही मीसा हो और वो कांग्रेस के गोद में खेले तो ये अपने आप में दुर्भाग्य होगा।