पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजभवन मार्च निकाला है। बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इसको लेकर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब ही गुंडागर्दी और अपराधी होता है। जो गुंडागर्दी करता हो वह राजभवन कैसे जा सकता है, इनको शर्म लगना चाहिए।
इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव की तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि लालू रावण राज के प्रतीक हैं। लालू यादव ने रावण राज स्थापित किया, बिहार में वह रावण के प्रतीक हैं। लालू प्रसाद ही बिहार में गुंडागर्दी कराते हैं। राजद के वीडियो जारी करने पर कहा कि कितना भी वीडियो दिखा दें जो सच्चाई है वह छुप नहीं सकता।
बिहार दौरे पर निकलेंगे उपेन्द्र कुशवाहा… जानिए कब और कहां से होगी शुरुआत
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं। उनके राज्य में कोई अपराधी बच नहीं सकता है, उन्हें जेल जाना पड़ता है। बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने पर सम्राट चौधरी ने बधाई दी। इन गाड़ियों को खुलने से बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। नई वंदे भारत गाड़ियां बिहार को मिलने से काफी स्वागत योग्य बताया।