बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) कल शाम सीएम आवास नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे। सबसे बड़ी बात बीजेपी की समीक्षा बैठक छोड़ सीएम आवास पहुंचे थे सम्राट चौधरी। शाम में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक हो रही थी। बैठक में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे.लेकिन अचानक सम्राट चौधरी बैठक से निकल कर सीएम आवास नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए।
‘नीतीश कुमार के साथ होगी साजिश ! उनके कुछ लोग भाजपा के साथ ज्यादा हैं’
वहीं इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि वो हमारे नेता हैं मुख्यमंत्री हैं। हम लोगों के बीच में वार्ता होती रहती है। बात करने गए थे। सीएम के पास जाने में कोई रुकावट है क्या। बीजेपी अपार बहुमत से बिहार में चुनाव जीती है और देश में सरकार बनाई। अब जनता का काम करना है। नीतीश कमर के साथ मिलकर करना है। लगभग 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देनी है और 11 लाख लोगों को सीधा रोजगार देने का काम करना है। कई एयरपोर्ट के निर्माण नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होंगे। कई एक्सप्रेसवे पर हम काम शुरू करने वाले हैं। इन सब चीजों पर चर्चा हम लोग कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर का तंज… नीतीश कुमार बीजेपी की मजबूरी हैं, दिल्ली की कुर्सी बचाने के लिए !
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी से राज्य में क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर और योजनाओं को जल्द पूरा करने को लेकर बात की है। साथ ही बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभाग में चल रहे खाली जगहों को भी भरने की बात कही गई है। वहीं सूत्रों की मानें को पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान से नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को इस तरह के बयान से बचने की सलाह दी गई है।