जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है। इस गठबंधन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है, जो कि एक देशद्रोही पार्टी है। कांग्रेस देश को बताए कि वह देश के साथ है या नेशनल कांफ्रेंस के साथ। क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस कहती है कि धारा 370 फिर से लगाएंगे। नेशनल कांफ्रेंस कहती है कि कश्मीर को अलग झंडा और अलग देश के तौर पर जाना जाएगा। पाकिस्तान के साथ वार्ता चाहती है नेशनल कांफ्रेंस। आरक्षण विरोधी चेहरा नेशनल कांफ्रेंस का दिखता है। जब एससी-एसटी को आरक्षण दिया जा रहा है तो क्या कांग्रेस इसका समर्थन करती है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा कहती है जबकि नेशनल कांफ्रेंस शंकराचार्य पर्वत को तख्त सुलेमान और हरि पर्वत को कोहमान करने की सोच रही है। वह पाकिस्तान परस्त है और पाकिस्तान से बात करना चाहती है। जबकि पाकिस्तान हमारे यहाँ आतंकी भेजता है। दिलीप जायसवाल ने साफ़ कहा कि अगर कांग्रेस का गठबंधन नेशनल कांफ्रेंस से हो रहा है तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन को इसका जवाब देना चाहिए कि वह देश के साथ है या नेशनल कांफ्रेंस के साथ।
तेजस्वी यादव मंदिर में भगवान की कसम खाएं वह भ्रष्टाचारी नहीं हैं- दिलीप जायसवाल
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने तगड़ी रणनीति बनाई है। जम्मू बीजेपी का गढ़ है और यहां हिंदू वोटरों के बीच कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे जाएंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, मगर कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार बीजेपी से मुकाबले के लिए उतरेंगे जबकि कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का मुकाबला करेगी।