अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होने वाला है। इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के नामांकन और संकल्प सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे। इस दौरान लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद थे। सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की लोगों से अपील की है।
उन्होंने अपने भाषण में भारत पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेशी व माफियाओं के खिलाफ हुंकार भरी। सम्राट चौधरी ने कहा कि एक भी बांग्लादेशी को रहने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़े। इसके साथ ही मंच पर से ही उन्होंने शराब माफिया वह अन्य माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपने हरकत से बात नहीं आए तो उनकी जगह जेल में है। उनको जेल में ठूस दिया जाएगा।
साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि याद कीजिए की विपक्षियों द्वारा कहा जा रहा था कि सरकार हम बचा लेंगे क्या हुआ था। खिलौना खेलने के लिए खेलने दीजिए। बिहार को लूटना ही उनके परिवार का काम रह गया है। भ्रष्टाचार और लूट, गुंडागर्दी से बिहार नहीं चलेगी, जिस तरह से अत्याचार लालू जी ने 15 सालों में किया है बिहार की जनता जानती है।
इससे पहले लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने भी नरेंद्र मोदी के खूब कसीदे पढ़े। उन्होंने डबल इंजन की सरकार में मोदी द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याणकारी योजनाओं की बात कही वहीं उन्होंने मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की भी जमकर तारीफ की। चिराग ने कहा कि आज डबल इंजन का फायदा यूपी में देखा जा सकता है।