सारण जिले के बहुचर्चित मॉब लिंचिंग मामले में सियासत काफी तेज है। हर तरफ बिहार सरकार के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे है। इस बार बीजेपी की और से विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी ने भी बिहार सरकार और प्रशासन खूब तंज कसा है।
“धारा 144 लागू करना है दिखावा”
दरअसल नेता प्रतिपक्ष छपरा के मुबारकपुर मॉब लिंचिंग को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ण मृतक के परिजनों से मिल कर दिया अपनी संवेदना की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। सम्राट चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि मुबारकपुर में इस तरह की घटना हमने पहली बार देखा है। जहां पर बिहार सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर सिर्फ नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि वहां कोई भी जाति उन्माद का फैलाव नहीं है। प्रशासन को अपराधी को पकड़ के सलाखों के पीछे करनी चाहिए, वहां अपराध हुआ है।
सड़क से सदन तक उठाएंगे यह मुद्दा
सम्राट चौधरी ने आगे बताया कि उन्होंने जब मृतकों के परिजनों से मिला तो पता चला की मृतक के परिजनों ने जितने लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी उन सभी का नाम है ही नहीं। कोई वहां की महिला आरती देवी है, जो अपराधी की पत्नी है जिन्होंने सभी को जान से मारने का आदेश दिया था। वो आज प्राथमिकी में नाम देने के बाद है ही नहीं। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सरकार और प्रशासन से कहना है कि कम से कम बगल के राज्य से सीखना चाहिए की अपराध को खत्म कैसे किया जाता है। कोई भी हो अपराधी अपराधी होता है जिसका कोई धर्म जाति नहीं होता है। उसे सलाखों के पीछे डालना चाहिए। हम इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएंगे।