बेतिया के एक निजी स्कूल में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने एक प्रेस वार्ता किया। इसमें उन्होंने बिहार के सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि मैं चंपारण की धरती पर आग्रह करने आया हूं कि इस बार डॉ. संजय प्रसाद जायसवाल को काफी मार्जिन के साथ जीताए। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री अच्छा प्रयास कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे के माध्यम से इस क्षेत्र का काफी विकास होने वाला है। इस बार एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीताएं। बता दें कि वाल्मीकि नगर से जदयू से सुनील कुमार और बेतिया से भाजपा के डा.संजय प्रसाद जायसवाल है। जिनके पक्ष में वोट देने की सम्राट चौधरी ने अपील की। इस दौरान सम्राट चौधरी के साथ स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय प्रसाद जायसवाल, जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जदयू नेता बृजेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी धनरंजन कुशवाहा ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ सहित कई अन्य उपस्थित रहें।
2024 के चुनाव में कितनी सीटें जीत सकता है NDA, बता रहे प्रशांत किशोर