नवादा जिले में अवैध बालू खनन रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, नारदीगंज थाना क्षेत्र के बनगंगा स्थित एक ऑनलाइन कंप्यूटर दुकान पर छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी चालान बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह दुकान गया जिले के संवेदकों के नाम पर फर्जी चालान बनाकर वाट्सएप के माध्यम से एक-दूसरे को भेजता था। इन फर्जी चालानों का इस्तेमाल कर विभिन्न वाहनों में गैरकानूनी रूप से बालू लादकर चोरी की जाती थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई फर्जी चालान, पेन ड्राइव (जिसमें 500 से अधिक फर्जी चालान थे), लैपटॉप, प्रिंटर मशीन और एक मोबाइल जब्त किया है। इस मामले में दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डोबरा गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि अजय कुमार गुप्ता गया जिले के एक बालू घाट बंदोबस्ती धारक के नाम पर फर्जी चालान बनाकर अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन कर रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य लोगों की संलिप्तता की बात स्वीकार की है। पुलिस इन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि नवादा जिले में खनन विभाग द्वारा एनजीटी के नियमों के तहत 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध है। यह पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि फर्जी चालान बनाकर अवैध बालू खनन और परिवहन का यह धंधा काफी समय से चल रहा था।