इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी डॉक्टर संदीप सौरभ आज, 09 अप्रैल को बिहार शरीफ स्थित कलेक्ट्रेट में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे। नामांकन से पहले कल, 08 अप्रैल को हुई एक बैठक में पालीगंज से भाकपा माले विधायक सह नालंदा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संदीप सौरभ ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुसलमान को लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कौन सा आतंकबादी किस पार्टी में है प्रज्ञा ठाकुर से लेकर सभी की लिस्ट है। सभी लोग जानते है हेमंत करकरे की हत्या किसने कराई थी।
भारत बेरोजगारों और कॉरपोरेट लूट का देश
डॉ. संदीप सौरभ ने कहा कि भाजपा देश का संविधान-लोकतंत्र और आरक्षण को खत्म करने में लगी है। नालंदा की जनता इस षड्यंत्र को समझ चुकी है। इसलिए यहां आम जनमानस में भाजपा गठबंधन के खिलाफ रोष है। वहीं, दूसरी तरफ एनडीए उम्मदीवार 15 साल के कार्यकाल पर जनता के सवालों पर जवाब देने के बजाए अनर्गल बयानबाजी में लगे है। वे जनता के सवालों के कटघरे में है। भारत बेरोजगारों और कॉरपोरेट लूट का देश बन गया है।
JCB से फूलों की बारिश.. तो कहीं लगाए डांसर ने ठुमके….कुछ ऐसा रहा मीसा भारती का रोड शो
इतना ही नहीं उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर भी हमला बोला। बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद सबसे ज्यादा दलित समाज के लोग जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत शराबबंदी कराई गई है ताकि दलित और पिछड़ों को जेल में डाला जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है शराब बंदी पर एक बार समीक्षा करने की जरूरत है। किस मकसद से शराबबंदी की गई है और उसका परिणाम क्या हुआ।