बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष की भूमिका में आई बीजेपी लगातर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमलावार हैं । नीतीश-तेजस्वी पर हमला करने का एक भी मौका बीजेपी अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। आज एकबार फिर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर लिया है। कोईलवर के मेंटल अस्पताल के उद्घाटन में दो फीता काटे जाने को लेकर तेजस्वी यादव का जमानत रद्द करने को लेकर संजय जायसवाल जमकर बोले।
2 नहीं 7 फीते लगवाए नीतीश-तेजस्वी
कोईलवर में बने बिहार के पहले मेंटल अस्पताल के उद्घाटन की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें दो फीते दिख रहे थे जिसमें एक फीता तेजस्वी यादव ने और दूसरा फीता नीतीश कुमार कटा था। इसे लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि केवल दो फीते ही थे, इसे देखकर महागठबंधन में शामिल और दलों के नेताओं को दुःख हुआ होगा। उन्होंने कहा कि अगली बार से नीतीश-तेजस्वी जब भी किसी चीज का उद्घाटन करने जाए तो दो नहीं सात फीते लगवाएं। ताकि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता से एक-एक फीता काट सकें ।
‘तेजस्वी का बयान सरासर गलत है कार्रवाई होनी ही चाहिए’
तेजस्वी यादव की जमानत को खारिज किए जाने को लेकर भी संजय जायसवाल बोले। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर जो कार्रवाई हो रही है उसके जिम्मेदार वो खुद हैं। तेजस्वी यादव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को धमकी देंगे और जांच एजेंसियों को धमकी देंगे तो ये तो होगा ही। उनके धमकी की वजह से जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर कितना दबाव बन गया है। जमानत पर छूटे हुए व्यक्ति के द्वारा इस तरह का भाषा उपयोग करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान के बाद तेजस्वी पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।