नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बिहार में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में आ चुकी है। अब बीजेपी बिहार में खुद को मजबूत करने की रणनीतियों पर काम कर रही है। बिहार के सीमांचल में इसी महीने बीजेपी की एक बड़ी रैली होने वाली है। जिसमें शमिल होने खुद केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले हैं। इसे लेकर बीजेपी जोरो-शोरों से तैयारी में लगी हुई है। बता दें कि सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की बहुलता है। लेकिन अमित शाह के इस दौरे से पहले बीजेपी ने बड़ा हिंदू कार्ड खेल दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अल्पसंख्यकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
दो जिलों में तेजी से बढ़ रही आबादी
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल अररिया के दौरे पर है। इस दौरे के दौरान ही उन्होंन अल्पसंख्यकों को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के दो जिलों में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं। ये चिंता का विषय है। ये दो जिले किशनगंज और अररिया है। बता दें की इस जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बहुलता है। इसलिए उनके बयान को सीधा मुस्लिमसमुदाय से जोड़ कर देखा जा रहा है।