संसद सत्र के दौरान जदयू ने लोकसभा और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता का चुनाव कर लिया है। राज्यसभा में यह जिम्मेदारी पहली बार सांसद बने संजय झा को दी है। जबकि लोकसभा में जदयू के संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत को बनाया गया है। दिलेश्वर कामत सुपौल से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं।
CBI ने NEET पेपर लीक मामले में जांच की तेज, पटना में EOU के साथ की मीटिंग
आपको बता दें कि जदयू ने इस बार नेता के चयन में भी जातीय समीकरण को साधने का मौका ढूंढ़ निकाला है। बिहार विधान परिषद में ब्राह्मण देवेश चंद्र ठाकुर की जगह भगवान सिंह कुशवाहा को भेजा है। तो इसकी भरपाई राज्यसभा में ब्राह्मण चेहरे को संसदीय दल का नेता बनाकर कर दी है।
वहीं लोकसभा में महादलित दिलेश्वर कामत को मौका दिया गया है। कामत ने सुपौल लोकसभा सीट पर इस बार राजद के चंद्रहास चौपाल को 1,69,803 वोटों से हराया है। वे सुपौल से लगातार दूसरी बार जीते हैं।