आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल राजधानी पटना सहित बिहार के 38 जिलों में धरना दे रही है। राजद के इस धरना प्रदर्शन पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) ने तंज कसा है। दिल्ली से पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना करवाई है। देश में बिहार पहला राज्य बना जहां पर जातियों की गणना हुई। आरक्षण के कोटे को भी बढ़ाया।
आरजेडी पर हमला बोलते हुए संजय झा ने कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार थी तब उन्होंने तो पंचायत में भी आरक्षण नहीं दिया था। उनके धरना प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं है।
पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा… बेरोजगार हो गये हैं तेजस्वी, इसलिए धरना दे रहे हैं
जदयू नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। केसी त्यागी के इस्तीफा को लेकर संजय झा ने कहा कि अपने निजी करण की वजह से उन्होंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने से पहले केसी त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात भी की है और अपने समय की व्यस्तता को लेकर पार्टी के प्रवक्ता पद से मुक्त करने की आग्रह की थी। और मुख्यमंत्री ने उनके स्थिति को स्वीकार भी कर ली है।
वहीं अशोक चौधरी के उस बयान पर संजय झा ने चुप्पी साध ली। जिसमें अशोक चौधरी ने कहा था कि जहानाबाद में भूमिहार समाज के लोगों ने प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। इसके बाद जदयू के अंदर अन्तर कलह खुल कर सामने दिखानी लगी है, जिसपर संजय झा कुछ बोलना उचित नही समझा।