बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों को लेकर दिए बयान के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान (BJP Leader Sanjay Paswan) ने दलित समाज से जुड़ी मांग कर दी है। दरअसल, संजय पासवान ने मांग की है कि अब बिहार में दलित सीएम बनाने की बारी है। संजय पासवान ने उनकी इस मांग के लिए कैंपेन चलाने की बात भी कही है।
दरअसल संजय पासवान ने कहा कि मेरी मांग है कि बिहार में किसी दलित को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले। संजय पासवान ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान 12 जातियों के लोगों को सीएम बनाने का काम किया। 90 के बाद से बिहार में सवा दो सीएम हुए हैं। यादव समाज से या कुर्मी समाज से और कुछ महीना के लिए मांझी जी सीएम बने।
10 सितंबर से शुरू होगी तेजस्वी यादव की यात्रा… जगदानंद सिंह ने बताया पूरा कार्यक्रम
संजय पासवान ने कहा कि सही मायने में इन लोगों ने ओबीसी का टर्म पूरा किया है। अब टर्म बनता है अति पिछड़े समाज का और दलित समाज का। हम लोग चाहेंगे एनडीए के सहयोग से दलित महादलित सीएम बने। उन्होंने कहा कि सोच रहा हूं और अपने लोगों से बातचीत कर रहा हूं। मैं अलग-अलग प्लेटफार्म पर बात कर रहा हूं कि बिना गठबंधन को नुकसान पहुंचाए दलित मुख्यमंत्री बने। इसलिए मै बातचीत करूंगा और इस अभियान में आगे लगूंगा। संजय पासवान ने कहा कि मैं पार्टी पॉलिटिक्स में रहूंगा लेकिन पावर पॉलिटिक्स में नहीं रहूंगा। किसी सदन में अब नहीं जाना है ना कोई डिमांड करुंगा।