दरभंगा के शहर से विधायक संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) ने अपनी पत्नी शोभा सरावगी के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र उर्दू स्कूल बंगलागढ़ में विधायक ने अपना मतदान किया साथ ही आम लोगों से अपील की कि देश के विकास के लिए वोट करें। संजय सरावगी ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करना जरुरी है। मैंने अपने घर से निकल कर मतदान किया है, अब आपकी बारी है। देश के विकास के लिए अच्छे भविष्य के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरणों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा जो चिंता का विषय है। लेकिन इस बार पोलिंग बूथों पर भीड़ दिख रही है। हमने घर घर जा कर लोगों से वोट करने की अपील की है। इस बार मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा। वहीं बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरी साहनी ने बूथ संख्या 181 पर मतदान कर मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए मतदान करने की अपील की।
ललित यादव और गोपालजी ठाकुर मैदान में
यहां इस बार एनडीए की ओर से भाजपा ने सांसद गोपालजी ठाकुर को ही रिपीट किया है। जबकि महागठबंधन की ओर से राजद के ललित यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। ललित यादव बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं और दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं। भाजपा के गोपालजी ठाकुर ने 2019 में भी चुनाव जीता था। 2009 से लगातार इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है। इस सीट पर आखिरी गैर एनडीए उम्मीदवार के रूप में अली अशरफ फातमी 2004 में जीते थे। लेकिन इस बार फातमी को राजद ने मधुबनी शिफ्ट कर दिया है और ललित यादव को मौका मिला है। ललित यादव की टक्कर पिछले चुनाव में 2.67 लाख वोटों से जीतने वाले गोपालजी ठाकुर से होगी। इस सीट पर 2009 और 2014 में कीर्ति आजाद जीते थे। तब वे भाजपा में थे, आज टीएमसी में हैं और बिहार की राजनीति से किनारे हो चुके हैं।
दरभंगा चौथे चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है जो शाम 6 बजे तक होगा। यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। दरभंगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कुल आठ उम्मीदवार हैं जिनके लिये आज मतदाता मतदान कर रहे हैं। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख 81 हजार 356 मतदाता हैं जो मतदान कर रहे है. जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में 1786 मतदान केंद्र बनाए गए है।