बिहार के सबसे चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को एक नई गिरफ्तारी की हलचल देखने को मिली। जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस की पत्नी हरलोवलीन हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अम्बिका गुलाब यादव को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों द्वारा दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।
तेजस्वी यादव को दिलीप जायसवाल सिखाने लगे नेता प्रतिपक्ष का काम… कहा- आग में घी न डालें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई आईएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है, जिसमें संजीव हंस की काली कमाई से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आईं हैं। पिछले दिनों 60 करोड़ रुपये के शेयर और 70 बैंक खातों के खुलासे ने संजीव हंस के आपराधिक संबंधों को उजागर किया था, जिसके बाद से ED ने उनके करीबी लोगों पर दबिश बनानी शुरू कर दी थी। इसके तहत जेल में बंद उनके रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी की गई थी।
तेजस्वी यादव को दिलीप जायसवाल सिखाने लगे नेता प्रतिपक्ष का काम… कहा- आग में घी न डालें
बताते चलें कि पहले ही ED ने इस मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की जांच अभी भी जारी है, और इसमें कई और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। अब, ED की ओर से संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की सच्चाई तक पहुंचा जा सके। हालांकि, यह पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है और इसके परिणाम बाद में सामने आएंगे।