बीती रात को सारण प्रशासन ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिला दंडाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के विभिन्न टीमों के द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध बालू से लदे हुए कई ट्रक एवं ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां भी की गई।
26 व्यक्ति गिरफ्तार, कई वाहन जब्त
जिला दंडाधिकारी के राजेश मीणा ने बताया कि बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसके लिए अनेकों टीम गठित की गई थी। पूरी रात चले इस अभियान में बालू के अवैध व्यापार में लगे 89 ट्रक तथा 51 ट्रैक्टर कुल 140 वाहनों को जब्त किया गया है। साथ ही अवैध व्यापार में संलिप्त 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 109 ओवरलोडेड वाहनों से लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में इससे भी बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई करने का संकेत दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर-हाल में अवैध बालू के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।