सारण के युवाओं को जब ‘युवा होने की जिम्मेदारी लोकतंत्र में भागीदारी’ की थीम पर जब युवाओं को बताया गया कि वे मोबाइल ऐप के माध्यम से हाई टेक तरीका अपना कर स्वयं वोटर बन सकते हैं तो उनमें हर्ष, उत्साह व उमंग का संचार हो उठा। जब उन्होंने यह सुना कि यदि उनकी उम्र कम है तब भी वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 18 वर्ष की अहतार् तिथि पूरा होते ही उनके नाम स्वतः वोटर लिस्ट में शामिल हो जायेंगे तो उनकी खुशी दुगनी हो गई।
युवा एवं भावी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के चुनाव आयोग की महत्वकांक्षी योजना के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल स्वयं युवाओं से रूबरू होने शहर के मिनवार् कोचिंग पहुंचे। उन्होंने एक शिक्षक की तरह बड़े ही रोचक ढंग से युवा छात्र छात्राओं को समझाया और उन्हें जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।
किशोरों ने भी अपनी खूब दिलचस्पी दिखाई और पूरी तन्मयता से उनकी बातों को सुना। जावेद इकबाल ने सवर्प्रथम छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए जीएस से जोड़ते हुए चुनाव संबंधी कुछ सवाल किये जैसे क्या आप भारत निवार्चन आयोग के बारे में जानते हैं। आप में से कितने लोगों ने अपना नाम मतदाता के तौर पर पंजीकृत कराया है। चुनाव आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कायर्क्रम के तहत युवा एवं भावी मतदाता पंजीकरण के प्रथम चरण में बच्चों को वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी हाईटेक तरीका अपनाते हुए मैनुअल पीपीटी के माध्यम से मास्टर ट्रेनर चन्द्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, नदीम अहमद एवं टेक्निकल एक्सपटर् विकास कुमार ने आकषर्क ढंग से दी। छात्रों के बीच ऐप संचालन के सहयोग के लिए लीफलेट भी वितरित किए गए।
नवादा: केमिकल ब्लास्ट में एक महिला सहित दो लोग झुलसे, अस्पताल में चल रहा इलाज