सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर हत्या कांड में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। SIT की टीम ने ने मुखिया विजयत यदाव के भाई अजय यादव को सिवान जिला अंतर्गत स्थित भागड़ दियारा से गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि उक्त मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। जिनके द्वारा आसपास के जिलों में भी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के भाई अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फरार चल रहे सात अभियुक्तों के घर पर इस्तेहार चस्पा किए जाने के बाद उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही सभी अभियुक्तों गिरफ्तार किया जाएगा।
CM नीतीश की यात्रा से पहले मुजफ्फरपुर में मिला टाइम बम, एक्शन में NIA
ये है पूरा मामला
गौरतलब हो कि 2 फरवरी को मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म पर तीन युवकों को बर्बरतापूर्ण ढंग से पीटा गया था। जिसमें एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि दूसरे युवक की मौत उपचार के क्रम में पटना में हुई। वहीं तीसरा युवक उपचाररत है। वहीं फरार चल रहे सात नामजद अभियुक्तों के घर की कुर्की-जब्ती कर दी गई है। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामला जातीय रंग लेता हुआ भी दिखा लेकिन प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर हालत पर काबू पाया गया है। किसी प्रकार की कोई अफवाह ना फैले इसे ध्यान में रखते हुए कई दिनों तक वहां सोशल मीडिया साइट्स को भी बैन किया गया था