सारण जिला में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे यार्ड के समीप झाड़ी में लगी भयंकर आग लग गई। जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही देखते यार्ड की तरफ बढ़ने लगी। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जनकारी के अनुसार छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से उत्तर का इलाका झाड़ी से भरा है और पूरी तरह सुनसान रहता है।स्थानीय लोगों इस जगह को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है। इस आगलागी के पीछे भी लोग इन्ही नशेड़ियों का हाथ होने की बात कह रहे हैं। हालांकि गनीमत ये रही की फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अगर आग रेलवे यार्ड तक पहुंच जाता तो बहुत भारी क्षति हो सकती थी।
चिराग- पारस पर सूरजभान सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा एक नहीं हुए तो खत्म हो जाएगी लोजपा