छपरा : सारण नगरा थाना के अफौर गांव में आज सवेरे गैस लीक कर जाने से 8 लोग झुलस गए। गौरतलब है कि नगरा थाना अंतर्गत अफौर निवासी संतोष राय की बेटी के विदाई को लेकर मिठाई बनाने की तैयारी हो रही थी, तभी अचानक गैस लीक होने से आग लग गई। परिवार के सारे लोग वहीं इकट्ठा बैठे थे।
देखते ही देखते सभी लोग आग की चपेट में आ गए जिसमें उर्मिला देवी, पूजा देवी, अमरावती देवी, सीमा देवी, सुभाष राय, निधि, और साक्षी, झुलस गए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। उसमें सुभाष राय की पत्नी सीमा देवी (25 वर्ष) की हालत नाजुक है, और सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। बाकियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided