सारण जिला में जहरीली शराब से मौत की घटना के कारण सदन के बाहर से लेकर अंदर तक का माहौल गरमाया हुआ है। बिहार विधानसभा के अंदर ये मुद्दा गहमागहमी की वजह बना हुआ है। विपक्ष में बैठी बीजेपी नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा रही है। वही सदन के बाहर भी बीजेपी विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी का मोर्चा खोल रखा है। तरैया से बीजेपी विधायक जनक सिंह तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
‘नीतीश पर ह’त्या का आरोप’
दरअसल सारण जिले इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अबतक 11 लागों की मौत हो गई है। वही कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। जिसे लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। शराबबंदी कानून का विरोध तो विपक्ष पहले से ही कर रहा है। बार-बार ये सवाल उठता रहता है कि शराबबंदी के कारण ही जहरीली शराब से मौत का मामला बढ़ रहा है। अब सारण जिले की घटना ने आग में घी का काम किया है।
बीजेपी विधायक जनक सिंह ने कहा कि सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार है। पुलिस प्रशासन मौत को ठंड से हुई मौत बता रही है। जहरीली शराब से हुई मौत के लिए नीतीश कुमार के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। बता दें कि जिस जगह पर जहरीली शराब से लोगों की मौ’त हुई है, वो जगह विधायक जनक सिंह के ही विधानसभा क्षेत्र में ही आता है।