सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगाई गांव में शादी के महज 16 माह बाद ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब किए जाने का मामला सामने आया है। मृत नवविवाहिता तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी प्रीतोस सिंह की पत्नी रानी सिंह बताई गई है। इस संबंध में मृतका के पिता यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना के तुलापुर (सरायसंसारा) निवासी राघवेंद्र सिंह ने तरैया थाने में पति, सास, ससुर, ज्येष्ठ, जेठानी सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सीएम नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली दौरे पर, मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
जिसमें पति प्रीतोस सिंह, सास किरण सिंह, ससुर सुरेश सिंह, ज्येष्ठ प्रीतम सिंग, जेठानी रजनी सिंह व मंझोपुर के मृतिका के पति का दोस्त कुंदन साव को आरोपित किया गया है। मृत नव विवाहिता के पिता का कहना है कि उसकी पुत्री रानी सिंह की शादी 29 अगस्त 2023 को बिहार राज्य के सारण जिले के तरैया थाना के भटगाई गांव के सुरेन्द्र सिंह का पुत्र प्रितोस सिंह के साथ हुई थी।
‘नीतीश कुमार हाईजैक… कुछ रिटायर्ड अधिकारी और चार नेता चला रहे सरकार’
शादी के बाद पति, सास, ससुर, ज्येष्ठ व जेठानी रानी को प्रताड़ित करने लगे और उसका मुम्बई में जो प्रॉपर्टी है, उसे अपने नाम करवाने का रानी पर दबाव बनाने लगे। उनकी बाते नहीं मानने पर 24 दिसम्बर को रानी की हत्या कर उसके शव को ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी घर छोड़ कर फरार है। छापेमारी की जा रही है।