सारण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला के जलालपुर थाना के अंतर्गत लूट की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। वही छानबीन के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 1 देसी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाईल, एवं 1 मोटरसाईकिल भी जब्त किया है।
पुलिस को मिली सफलता
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी लगभग आधा दर्जन से अधिक लूट के कांडों में शामिल थे। हालांकि पुलिस ने उन चारों को पकड़ कर लूट की बड़ी घटना को कारित होने से रोका है। बता दें कि पकड़े गए अपराधी पेट्रोल पम्प की लूट को लेकर एकजुट हुए थे।
लूट में शामिल गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
- अभिषेक राज , पिता – रंजीत सिंह , सा0 मेहियों , थाना- मुफ्फसिल, सारण
- सुमन राज , पिता – मनोज कुमार पाठक , सा0 सरकड्डी , थाना गरखा , सारण
- कुन्दन कुमार , पिता सुरेश पाठक , सा0 सरकड्डी थाना गरखा , सारण
- आकाश कुमार पिता – अशोक सिंह , सा0 लेरूआ थाना मढ़ौरा, सारण
बता दें कि इन लोगों के खिलाफ कई थाना में मामला दर्ज है जैसे गरखा थाना, जलालपुर थाना, कोपा थाना, जनता बाजार थाना, सहाजितपुर थाना। वही IPC की कांड संख्या 392, 394 शामिल है जिसमें लूट की कांड एवं लूट में हुए किसी व्यक्ति को हुए नुसकान से संबंधित है।
यह भी पढ़ें: छपरा DM ने दिया शख्त निर्देश, शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ मनाएं दुर्गा पूजा