सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साढ़ा के पास 02 माटरसाईकिल एवं 01 स्कूटी पर तीन व्यक्ति शराब लेकर छपरा की ओर जाने वाला है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए साढ़ा के पास पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया।
छापामारी के क्रम में कुल- 200 ली0 देशी शराब, स्कूटी-01 एवं मोटरसाईकिल-02 जब्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी गुड्डू कुमार, सदा मोहल्ला निवासी पवन कुमार राय एवं डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा विश्वरपुर पथरा गांव निवासी संजय महतो शामिल हैं। इस संबध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-580/24 दर्ज किया गया है। छापामारी टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद प्र0पु0अ0नि0 चंद्रभान कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
नवादा के दलित आज भी डरे हुए हैं… अग्निकांड पीड़ितों से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा
वहीं जिले के तरैया थानान्तर्गत कुल-345.6 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 चार पहिया वाहन जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 चार पहिया वाहन जिस पर शराब लदा हुआ है। मशरक की ओर से एस0एच0-73 के रास्ते तरैया कि ओर जा रही है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम डुमरी छपिया के पास पहुंच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन को कुल- 345.6 ली0 विदेशी शराब जब्त कर अभियुक्त पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।
सारण के विस्थापित दुकानदार करेंगे सामूहिक आत्मदाह !
जबकि अमनौर थानान्तर्गत कुल-1365 लीटर स्प्रीट के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- गोरौल स्थित नहर पुल के पास कुछ व्यक्ति 02 पिकअप एवं 03 मोटरसाईकिल से स्प्रीट कहीं ले जाने वाले है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम गोरौल स्थित नहर पुल के पास पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में कुल- 1365 ली0 स्प्रीट, पीकअप-02 एवं मोटरसाईकिल-03 जब्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मकेर थाना क्षेत्र निवासी दो भाई अजीत कुमार एवं कृष्णदेव राय उर्फ केशव तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुन पुर निवासी शैलेन्द्र कुमार राय शामिल हैं।