फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी कच्चा पक्का एंटरटेनमेंट दव्र बनाई जा रही हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘पढ़ी लिखी लड़की ” की शूटिंग सारण के चिंचौरा गाँव के पास पूरी हो गई। फ़िल्म का मूहर्त कला पंक्ति के संचालक अशोक कुमार द्वारा पूजा अर्चना के बाद किया गया था। अशोक कुमार बिहार के साथ ही पूरे देश में अपने सैंड आर्टिस्ट से सम्मान और पहचान पा चुके हैं। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक चंदन कुमार है , जो रंगमंच के साथ साथ सिनेमा में भी हाथ आजमा रहे हैं। फ़िल्म में सारण जनपद के ऋतुराज, स्नेहा , सोनू कुमार, बिहारी जी, रंजीत कुमार के अलावा और भी अभिनेता कार्य कर रहे हैं ।
अशोक कुमार ने फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म आज के समय में एक पढ़ी लिखी लड़की मुसीबत में कैसे परिस्थियों का सामना करती है उसी बात को फिल्म में दिखाने का प्रयास किया गया है । साथ ही साथ उन्होंने ये बात भी जोड़ी की इस फिल्म के ख़त्म होने के बाद इस प्रोडक्शन कंपनी द्वारा नवंबर के 25 तारीख से फिर दो शॉर्ट फिल्मों का निर्माण और किया जाएगा । लेखक निर्देशक चंदन कुमार का कहना है की इन फिल्मों के निर्माण से स्थानीय अभिनेता और अभिनेत्रियों को अपनी प्रतिभादिखाने का अवसर मिलेगा। लेखक निर्देशक का आभार व्यक्त करते हुए अशोक कुमार ने जनपद में हो रही सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर प्रशासन द्वारा सकारात्म रुख से खुशी जाहिर की है कि इससे कलाकारों में उत्साह बढ़ता है।
बिहार: फिर खुली शराबबंदी की पोल, नशे में दूसरी बार पकड़ाया स्वास्थ्यकर्मी