पुलिस मुख्यालय, पटना से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में रोको टोको अभियान के तहत विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। उनके द्वारा स्वयं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पहुंचकर अभियान का निरीक्षण किया गया।
मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को बताया नौटंकी… वैनिटी वैन पर उठाया सवाल
उनकी देखरेख में शहर से बाहर आने जाने वाले सभी चौक चौराहों पर विशेष रूप से वाहन जांच की गई। उस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्धों पर विशेष नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया गया।
बता दें कि एसपी के निर्देश पर शहर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके कारण अनेक अपराधियों कि धर-पकड़ में जहां सुविधा हो रही है, वहीं लगातार पुलिसिया कार्रवाई भी हो रही है। रात्रि गश्ती के दौरान बैंकों की निगरानी भी की जा रही है।
बावजूद इसके नगर थाना से समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पीछे से प्रवेश कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। बैंक के मुख्य द्वार का ताला तोड़ने के बाद भले ही लॉकर नहीं तोड़ पाए थे, लेकिन बैंक के अंदर सभी काउंटर का लॉक तोड़ा गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पूरी रात गहन अभियान चलाया गया।
रात्रि वाहन जांच अभियान के दौरान एसपी डॉक्टर आशीष ने बताया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार रोको-टोको अभियान और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं प्रतिदिन विशेष अभियान के तहत दर्जनभर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उनके द्वारा सभी थाना अध्यक्षों को रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। ताकि, अपराध पर अंकुश लगे और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।