बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों में महागठबंधन को सबसे बड़ा झटका सारण से लगा है। दरअसल, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रशांत किशोर के समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद को जीत मिली है। जनसुराज समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद 3055 मत पाकर विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आनंद पुष्कर रहे, जो पूर्व विधान पार्षद केदार पांडेय के पुत्र हैं। केदार पांडेय के निधन के बाद उस सीट पर उपचुनाव हुआ है।
भूमिहार का कोड 144 नहीं 142, यादव का 167 नहीं 165, जानिए नई लिस्ट
वहीं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में प्रथम वरीयता में महागठबंधन के प्रत्याशी विरेंद्र नारायण यादव आगे हैं। मतगणना जारी है। इससे पहले कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू ने बाजी मार ली है। जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को हरा कर जीत हासिल की है। बता दें कि संजीव कुमार सिंह को कुल 8692 मिले जबकि रंजन कुमार को सिर्फ 599 वोट मिले हैं।