समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सोमवार को छपरा पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी छपरा पहुंचे। सीएम व डिप्टी सीएम दोनों का स्वागत छपरा सर्किट हाउस में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं। साथ उन्हें नववर्ष की भी बधाई दी। साथ ही क्षेत्र के विकास से संबंधित संक्षिप्त चर्चा भी हुई।
मिशन 2024 के लिए ललन सिंह ने भरा हुंकार, ED,CBI,IT को बताया BJP का पालतू तोता
पीपीपी मोड में शुरू हो मेडिकल कॉलेज : शैलेंद्र प्रताप सिंह
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ हुई चर्चा के दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने छपरा के मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण में लगातार विकास हो रहा है। इस कॉलेज के व्यापक उपयोग और लाभ के लिए इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में शुरू करना चाहिए। यह मेडिकल कॉलेज न सिर्फ छपरा के आसपास के इलाकों के लिए बड़ी राहत बनेगा बल्कि पूरे प्रमंडल की जनता के लिए यह सुलभ होगा।्र
सीएम व डिप्टी सीएम ने विकास का दिया आश्वासन
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की नीतियों में क्षेत्र के विकास को प्रमुखता मिलती रहे, इसी मुद्दे पर बात हुई है। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सीएम व डिप्टी सीएम दोनों का अपेक्षित सकारात्मक आश्वासन भी मिला है। इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से उन दोनों का हार्दिक आभार।