छपरा में लाल बालू के अवैध धंधेबाज़ों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी। सोमवार को आज डोरीगंज थाना इलाके के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में खनन और परिवहन विभाग की टीम शामिल है। उन्होंने सरयू और गंगा नदी के किनारे स्थित घाटों पर हुई छापेमारी में लाखों घन मीटर लाल बालू को जब्त किया है। वहीं 19 ओवर लोडेड ट्रक और 16 लोडर जब्त किया गया है। अभी जब्त किए गए वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है और 40 लाख रुपये से ज्यादा के जुर्माने का अनुमान है। इस अभियान की कमान डीटीओ सारण जनार्दन कुमार और एमवीआई संतोष कुमार के जिम्मे है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided