19 अप्रैल को सोनपुर के सबलपुर में जिस युवक की शादी होनी थी, वह शादी के 9 दिन पहले सोनपुर बाईपास में चित्रसेनपुर जाने वाले सड़क के समीप स्कॉर्पियो से धक्का लग जाने के बाद मौके पर भी मौत हो गई। उक्त युवक यहां छितरचक के नागेंद्र राय का पुत्र अभिमन्यु कुमार 20 वर्ष है। जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 19 के चित्रसेनपुर मोड़ के पास हाजीपुर की ओर से छपरा जा रही तेज रफ्तार में स्कार्पियो चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार कर मौत की नींद घटना स्थल बुधवार को सुला दिया ।
स्कार्पियो चालक ने जैसे ही मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मारा वैसे ही उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गाड़ी गड्ढे में जाकर पलट गई। मौके का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक को शव को कब्जे में लेते हुए स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए शव को पहचान की।
इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मृतक अभिमन्यु कुमार उम्र 20 वर्ष पिता नागेंद्र राय घर छितरचक गंगाजल पंचायत थाना सोनपुर के निवासी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया। गंगाजल पंचायत के मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय, वार्ड सदस्य राहुल कुमार, ग्रामीण अनिल कुमार ,अजय कुमार ने बताया कि मृतक अभिमन्यु कुमार का शादी 19 अप्रैल 2024 को होना था । अभिमन्यु घर से वह मोटरसाइकिल लेकर अपने सगे संबंधियों के यहां शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहा था इसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुई है । मृतक नागेंद्र राय के द्वितीय पुत्र था । जहां घर में शादी के लेकर खुशी का माहौल था वहां घर में गम का माहौल बन गया ।