सारण जिले का कुख्यात अपराधी और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अजय राय शनिवार रात एक मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ पटना के संजय नगर इलाके में हुई, जहां अजय राय अपने साथियों के साथ किराए के मकान में छिपा हुआ था।
STF को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी संजय नगर इलाके में ठहरे हुए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद STF की टीम इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार के नेतृत्व में वहां पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम मकान के पास पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
अपराधियों की फायरिंग में STF इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद STF ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
STF की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर हो गया। STF के मुताबिक, अपराधियों ने मकान किराए पर लेने के लिए फर्जी नाम “आकाश यादव” का इस्तेमाल किया था। अजय राय के मारे जाने के बाद उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।