बिहार में महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर एफआईआर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर सारण जिले के बनियापुर थाना में दर्ज हुआ है। दरअसल, बनियापुर थानान्तर्गत दुर्गापूजा के विभिन्न विसर्जन जुलूस निकाले जाने के दौरान डीजे बजाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश जारी किया था। इसके बाद बनियापुर थाना द्वारा एक जुलूस के साथ चल रहे ट्रैक्टर को अनुज्ञप्ति के शर्तों के उल्लंघन के आरोप में जब्त कर लिया एवं एक अन्य ट्रैक्टर को बिना अनुज्ञप्ति के ही निकाले जा रहे जुलूस में से जब्त कर लिया।
जिसके बाद दोनों डीजे लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना में रखा गया। तब कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना में प्रवेश कर थाने में उपस्थित शेष पदाधिकारी एवं बल से नोकझोंक कर जब्त ट्रैक्टरों को जबरदस्ती थाना परिसर से बिना अनुमति छीन कर ले जाया गया। इसको लेकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर बनियापुर थाना में FIR प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बनियापुर थाना क्षेत्र में बिना अनुज्ञप्ति के डीजे निकले जाने को लेकर डीजे लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था।
इसके बाद महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल काफी संख्या में लोगों के साथ थाना पर हल्ला बोलकर पुलिस द्वारा जब्त डीजे लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया गया। जो कि एक अपराधिक कृत्य है। थाने में लगे सीसीटीवी के माध्यम से इस मामले में जांच की गयी एवं बलपूर्वक थाने से जब्त प्रदर्श ले जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। जांच में पाया गया कि इस झुण्ड का नेतृत्व महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे।