सारण जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया। जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी की कुर्सी बच गई। 47 सदस्यीय जिला परिषद में कोरम के लिए 25 पार्षदों की उपस्थिति जरूरी थी, लेकिन पांच ही पार्षद उपस्थित हो सके। फिर जिला पार्षद छविनाथ सिंह को अध्यक्ष चुनकर जिप अध्यक्ष पर लगाए गए। अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। विदित हो कि जिला पार्षद रघुवंश सिंह छविनाथ सिंह, आलोक राय, आनंद कुमार राय, इलियास हुसैन, विनोद राय, मुकेश कुमार राम, अख्तर हुसैन, जफर इकबाल, रंभा कुमारी, रामवती देवी, उर्मिला देवी, अभय तारकेश्वर राम, गुड्डू शाह, प्रेम कुमार रंजन, हरिवंश राय, सुनील राय ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर किए थे। लेकिन आज केवल आनंद राय, आलोक राय, अख्तर हुसैन, अनीता नवीन, छविनाथ सिंह ही उपस्थित हो सके। वहीं अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। अपनी जीत पर जयमित्रा देवी ने कहा कि मेरे ऊपर विपक्ष द्वारा बेबुनियाद और मनगढ़त आरोप लगाया गया था। अब और तेजी से विकास होगा।
अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद जयमित्रा देवी को बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बधाई दी है।