छपरा नगर निगम के उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत दर्ज की है। लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिंटू सिंह को 5457 मतों से हराया। इस उपचुनाव की बड़ी बात यह रही कि इसमें लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने लालू यादव और तेजप्रताप यादव द्वारा खड़े किए गए दोनों उम्मीदवारों को हरा दिया है। तेजप्रताप यादव ने गुड्डू राय का समर्थन किया था। जबकि लालू यादव ने सुनीता देवी को समर्थन देने के लिए अपने समर्थकों को कहा था। इसके बाद भी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रहे लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उपचुनाव जीत लिया।
‘कर्पूरी को भारत रत्न जातिय गणना का परिणाम’, चुनाव से पहले दलितों को साधने में जुटी बीजेपी
राखी गुप्ता के हटने के बाद खाली हुआ था पद
दरअसल, छपरा नगर निगम में मेयर का चुनाव जीतने वाली राखी गुप्ता को हटाया गया था। तीन बच्चों के मामले में पदच्युत किए जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ था। मेयर पद के उपचुनाव में 17 प्रत्याशी थे।