भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रुप में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चार मई को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा नेता दीपू चतुर्वेदी ने बताया कि चार मई को 11 बजे हरपुर शिवालय किशुनपुर जलालपुर परिसर मे मुख्य नामांकन समारोह आयोजित किया जाऐगा।
इसके लिए सांसद ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की है जिसमे उन्होंने संत बाबा दामोदर दास को प्रथम निमंत्रण पत्र देकर आशीर्वाद लिया। बाद मे कई कार्यकर्ताओ को निमंत्रण पत्र भी दिया। मौके पर रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, उमेश तिवारी, हेमनारायण सिंह, अमरजीत सिंह, तारकेश्वर सिंह, गुड्डू चौधरी, फणीन्द्र सिंह, वीरेन्द्र ओझा, मुकेश सिंह विजय सिंह, मंकेश्वर सिंह सहित कई अन्य भी मौजूद थे।
बता दें कि महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भाजपा के उम्मीदवार हैं। वे सीटिंग सांसद हैं। आरएसएस से जुड़े रहे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहला विधानसभा चुनाव 2000 में जीता था। 2005 में वह बिहार सरकार में मंत्री बने थे। इसके बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बिहार की महाराजगंज सीट से उम्मीदवार बनाया। उन्होंने इस चुनाव में आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह को हराया। उसके बाद 2019 में भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। इस बार भी वह विजयी होकर संसद पहुंचे।