सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य आज यानि 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी। लालू यादव की बेटी रोहिणी का यह पहला चुनाव है और नामांकन में खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही रोहिणी के भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सोमवार को छपरा में ही रहेंगे।
रोहिणी आचार्य 29 को करेंगी नामांकन, लालू-तेजस्वी, सहनी-सिद्दीकी भी होंगे शामिल
नामांकन में महागठबंधन के दूसरे नेता भी शामिल होंगे जिसमें वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री व मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। 29 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में डॉ. रोहिणी आचार्य अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
रोहिणी के नामांकन के सुबह 11:00 बजे एक जनसभा का आयोजन किया गया है। यह जनसभा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होगी। आपको बता दें कि सारण सीट पर रोहिणी आचार्य के जरिए लालू परिवार और राजद अपनी खोई जीत वापस पाने की कोशिश कर रहा है। 2014 से लगातार दो चुनावों में राबड़ी देवी और चंद्रिका राय राजद उम्मीदवार के तौर पर हार चुके हैं। लेकिन रोहिणी आचार्य की एंट्री ने इस क्षेत्र की राजनीतिक फिजां बदल दी है।