महाराजगंज लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों ने अपने अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। लेकिन इस सीट पर उम्मीदवारों के चयन की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को टिकट दिया है। जबकि एमएलसी सच्चिदानंद राय खुद इस सीट पर निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन अब सच्चिदानंद राय अपनी पत्नी इंदु राय को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। यह बात उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों की सभा में कही भी।
RJD विधायक का बड़ा आरोप… वैक्सीन लेने के बाद हार्ट अटैक से मार रहे लोग, मोदी सरकार जिम्मेदार
दरअसल, भाजपा छोड़ने के बाद निर्दलीय एमएलसी का चुनाव जीते सच्चिदानंद राय शुरू से ही महाराजगंज से चुनाव लड़ने के इच्छुक रहे हें। लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। भाजपा ने उनसे एमएलसी चुनाव में भी टिकट छीन लिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते। अब लोकसभा चुनाव में भी सच्चिदानंद राय अपनी मौजूदगी जताना चाहते हैं।
शनिवार को हुई बैठक में सच्चिदानंद राय ने अपने समर्थकों से कहा कि “महाराजगंज लोकसभा के लिए हमें प्रत्याशी का चयन करना है। इसमें एक विकल्प मौजूदा सांसद हैं। दूसरा विकल्प कांग्रेस उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह हैं। अगर दोनों विकल्प ठीक नहीं हैं तो मैं निर्दलीय लड़ सकता हूं। या फिर ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया जाए कि कांग्रेस महाराजगंज में अपना उम्मीदवार बदले और मेरी पत्नी इंदु राय को लड़ाए।”