सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिन की शुरुआत हत्या के साथ हुई है। जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदाहा चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। मृतक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुर गांव निवासी बनारसी महतो 31 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर दुकानदारी के साथ-साथ भारी वाहनों को भी चलवाता था।
आज सुबह वाहन के सिलसिले में ही अपना कार्य निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे हुए खरीदाहा चौक पर पहुंचे थे और चौक पर ही उसके सिर में गोली मारकर हत्या के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले हैं। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद किशोर को उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं सदर अस्पताल पहुंचे भेल्दी थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।