नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक के आलोक मे छपरा नगर निगम के कार्यकारी मेयर रानी देवी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा विश्व शौचालय दिवस (19 नवम्बर ) से शुरु होकर 25 दिसम्बर 2023 को सुशासन दिवस के रूप मे उद्घाटन किया गया। छपरा नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सभी सर्वजनिक एवं समुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई एवं मरम्मत कराया जा रहा है। स्वच्छ शौचालय अभियान का उद्देश्य सभी शौचालयों मे 5 सप्ताह तक बड़े पैमाने पर सफाई और रख रखाव अभियान के माध्यम से शहरी भारत मे सार्वजानिक और सामुदायिक शौचालयों के संचालन और रख रखाव में सुधार करना है। यह अभियान विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से शुरु होकर 25 दिसम्बर 2023 को सुशासन दिवस तक चलेगा।पब्लिक टॉयलेट के बाहरी हिस्से की सफाई करना और दीवारों से धूल और गन्दगी हटाना, पब्लिक टॉयलेट की बाहरी दीवारों के किसी भी पोस्टर या स्टिकर को हटाना , दीवारों पर किसी भी दरार /टूट -फूट को सीमेंट करना एवं टूटे हुए लाइट फिक्चर को बदलना का कार्य नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है।25 दिसमबर को सुशासन दिवस के रूप मे कार्यरत सफाई कर्मी को सम्मानित करके समापन किया जायेगा।