सारण लोकसभा के अंतर्गत छपरा में 20 मई को मतदान के अगले दिन हुई हिंसा मामले में सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला पर गाज गिरी है। उन्हें सारण एसपी के पद से हटाकर मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष को सारण कप्तान का प्रभार दिया गया है। साथ ही इस मामले में छपरा नगर थानेदार अश्विनी तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में कुल 7 मामले दर्ज किए गए थे।
आपको बता दें कि छपरा में वोटिंग वाले दिन राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के एक बूथ पर जाने के बाद बवाल शुरू हुआ। इसके बाद वोटिंग तो शांतिपूर्वक हो गया। लेकिन उसके दो गुट भिड़ गए। मतदान के अगले दिन दो गुटों में हुई इस भिड़ंत में गोली भी चली जिसमें एक की मौत हो गई। इस दौरान एक मिनट में 7 राउंड फायरिंग की गई थी। इसके बाद तनाव को देखते हुए 21 मई से 25 मई तक इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया।
आपको बता दें कि सारण के नए एसपी कुमार आशीष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी मुजफ्फपुर में रेल एसपी के पद पर कार्यरत कुमार आशीष मधेपुरा, किशनगंज ,नालंदा और मोतिहारी में एसपी के रह चुके हैं। वे जमुई जिले के रहने वाले हैं।