मढ़ौरा के तेजपुरवा निवासी शीला प्रसाद के स्वर्ण व्यवसायी पुत्र संजय सोनी की गोली मार कर हत्या की घटना को सारण विकास मंच ने निंदनीय बताया है। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना निंदनीय और अफसोसजनक है। लेकिन साथ ही शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सारण पुलिस से इस मामले के सभी दोषियों को शीघ्र पकड़ कर सजा दिलाने की अपील की है।
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण पुलिस पूरी तरह सक्षम है और हर हाल में अपराधियों पर लगाम कसना जानती है। सारण के एसपी ने हाल के दिनों में बेहतर माहौल बनाने के सफल प्रयास किए हैं। लेकिन इसके बावजूद यह घटना हुई है तो अपराधियों को हर हाल में जल्द सजा मिले।
उन्होंने कहा कि सारण को अपराध मुक्त बनाने के लिए सारण विकास मंच हर तरह से सारण पुलिस प्रशासन के साथ है। स्वर्ण व्यवसाई की निर्मम हत्या में शामिल अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाने के लिए सारण विकास मंच सदैव प्रयासरत रहेगा।
इस दौरान तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर सिंह बिक्कू, छबिनाथ सिंह, विष्णु गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।