सारण जिला प्रशासन ने जनता बाजार थाना अंतर्गत दंदासपुर गांव स्थित सामंत होटल को सील कर दिया है. यह कार्रवाई सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद किया गया है. बता दें कि बीते 18 अगस्त को स्थानीय सामंत फैमिली रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया गया था. उस दौरान होटल से 06 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. जिसमें से तीन युवक को जेल भेजा गया था.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा के द्वारा अपने होटल सामंत रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर उक्त होटल में छापामारी कर 06 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. उस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या 165/24, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention Act दर्ज किया गया था.
उसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए आज प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल सह विवाह भवन को सील किया गया है. बता दें कि उस दौरान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई गांव निवासी चितरंजन कुमार, गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हमिन्दपुर गांव निवासी विक्की कुमार एवं सिवान जिला के दुरौंधा थाना अंतर्गत रामगढा गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.